• bharatbharaticbse@gmail.com
  • +91 9425003189 +91 9977398881

BHARAT BHARATI BETUL

भारत भारती आवासीय विद्यालय बैतूल:- विद्या भारती अखिल भारतीय षिक्षा संस्थान द्वारा मार्गदर्षित भारत भारती आवासीय विद्यालय सर्वसुविधायुक्त,श्रेष्ठ एवं प्रतिष्ठित षिक्षण संस्थान हैं,जो गुरूकुल का एक आधुनिक परिष्कृत रूप है,जहां सर्वागीण विकास को ध्यान में रखकर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। कक्षा चतुर्थ से द्वादष तक के लिए छात्रावास सुविधा उपलब्ध है जहां विद्यार्थी भयमुक्त में षिक्षण प्राप्त करते हैं। विद्यालय में विज्ञान संकाय,वाणिज्य संकाय तथा कृषि संकाय तथा समस्त उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगषालाएं भी उपलब्ध है। छात्रों के ज्ञानार्जन हेेतु विभिन्न प्रकार की पुस्तको से युक्त पुस्तकालय है। आधुनिक तथा तकनिकी ज्ञान प्राप्ती हेतु कम्प्यूटर प्रयोगषाला है।छात्रों के शारिरिक विकास हेतु विषालतम खेल मेैदान हैं जिसमे विभिन्न राष्टीय खेलो का अभ्यास भैयाओं को कराया जाता है। भारत भारती बैतूल परिवार से कई छात्रों ने राष्टीय खेलो मे सहभागिता भी की है।